पहले जोगीवाला पुलिस द्वारा महिला की पिटाई,और अब कोरोनेशन अस्पताल कि डॉक्टर पूजा पर पीड़िता के परिजनों पर छुट्टी के लिए बनाया जा रहा है दबाव

पहले जोगीवाला पुलिस द्वारा महिला की की गई पिटाई दिया गया करंट का झटका
इलाज के दौरान कोरोनेशन हॉस्पिटल के कर्मचारियों और डॉक्टर पूजा पर रिचार्ज करवाने पर का बनाया जा रहा है दवा दबाव
सीएमएस ने किया मामले में हस्तक्षेप
आखिर महिला को क्यों दिया गया थर्ड डिग्री टॉर्चर???
पुलिस पर भी खड़े हो रहे हैं सवाल आखिर रात को चौकी में क्यों उठाकर लाए पुलिस महिला को??
क्या महिला पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को किया गया गिरफ्तार??
किया केवल चौकी प्रभारी दीपक गैरोला है पूरे मामले में दोषी??
कुछ दिनों पूर्व जोगीवाला चौकी मैं पीटी गई महिला को इलाज के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसका उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था तथा 4 दिन बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा महिला के परिवार जनों पर उसको डिस्चार्ज करवा कर घर ले जाने का दबाव बनाया जा रहा है परिजनों का कहना है कि अभी महिला अपने आप को पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं महसूस कर रही है तथा उसके अंदरुनी घाव एवं दर्द में कुछ ही आराम है जिसके चलते उसके परिजन एवं महिला अपना उपचार हॉस्पिटल में रहकर ही कराना चाहते हैं, अस्पताल परिसर में पीड़ित महिला के परिजनों ने डॉक्टर पूजा पर उन पर दबाव बनाने का आरोप लगा है।
मामले को लेकर क्या कहती हैं डॉ पूजा
पहाड़ी समाचार दर्पण द्वारा पूछे जाने पर डॉ पूजा ने आरोपों को नकारते हुए कहा की उनके द्वारा पीड़ित को सही रूप से स्वस्थ हो जाने वाह रिपोर्ट नॉर्मल आने पर ही उनको छुट्टी देने की बात कही परंतु सीएमएस द्वारा पीड़िता को अस्पताल परिसर में रहने की अनुमति दी गई है एवं उनकी स्वेच्छा से ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या इस मामले में कनेक्शन के डॉक्टरों एवं डॉक्टर पूजा द्वारा परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था आखिर क्यों सीएमएस को इस मामले में आदेश देने की आवश्यकता पड़ी
क्या है पूरा मामला
मंत्रा अपार्टमेंट मोहकमपुर निवासी इंजीनियर देवेंद्र ध्यानी के फ्लैट में 13 मई को चोरी की घटना हुई थी। इंजीनियर ध्यानी किसी काम से दिल्ली गए थे। 14 मई को वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा खुला है और सामान सहित ज्वैलरी भी गायब है। मामले को लेकर इंजीनियर ध्यानी ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिसकर्मियों ने इंजीनियर के घर पर सीतापुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला नौकरानी पीड़िता को पूछताछ के लिए बुलाया था।
जोगीवाला चौकी के पुलिसकर्मी चोरी के एक मामले में शक के आधार पर महिला को पूछताछ के लिए चौकी उठाकर लाए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सारी हदें पार करते हुए रातभर महिला को पीटा और थर्ड डिग्री टॉर्चर भी किया। जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक हो गई है।
अस्पताल में कांग्रेस प्रदेश सचिव लकी राणा, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, विजय प्रसाद, भट्टराई, रतन सिंह रावत, नवीन सिंह, संदीप कुमार चौधरी आदि लोग पीड़ित महिला से मिलने अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने पीड़ित महिला का हाल जाना एवं पीड़िता एवं उसके परिवार जनों से बात कर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा हॉस्पिटल से छूटी को लेकर दबाव बनाने पर रोष जताया और एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया।