अपराधउत्तराखण्डराजनैतिक

प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार की जिम्मेदार: दीप बोहरा

हरिद्वार के डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक घोटाले में तीन बड़े अधिकारियो पर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस परवक्ता दीप बोहरा ने कहा की यह केवल दिखावा मात्र है,धामी सरकार अपने मंत्री और चाहितो को बचाने के लिए केवल दिखावा मात्र है,इस घोटाले के पीछे सरकार के अपने  चहितो  को बचाने का प्रयास कर रही है और जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है ।

दीप बोहरा ने कहा कि बीजेपी में सरकार नाम की कोई खासियत नही,राज्यो में ना तो शासन और ना ही प्रशासन में किसी तरह का अनुशासन है,पिछले कई दिनों से ना तो तहसील में तहसीलदार है और ना ही पटवारी एक एक पटवारी पर कई जगहों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है,ऐसे में राज्यों की व्यवस्था और बिगड़ी जा रही है।

Show More

Related Articles