उत्तराखण्डखेल

ओडिशा, हरियाणा ने सेमीफाइनल में शानदार जीत के साथ महिला फुटबॉल फाइनल में जगह बनाई

38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला फुटबॉल के सेमीफाइनल में ओडिशा और हरियाणा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

पहले सेमीफाइनल में ओडिशा ने दिल्ली को 5-1 से हराया। दिल्ली के लिए रेबेका जमथियानमावी ने एकमात्र गोल किया, जबकि ओडिशा की प्यारी जक्सा ने एक और मालती मुंडा ने दो गोल किए, जबकि सुमित्रा हेम्ब्रम और जबामनी टुडू ने स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया।

दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 4-1 से हराया। पश्चिम बंगाल के लिए रंजीता देवी ने एकमात्र गोल किया, जबकि हरियाणा की कप्तान ममता (7’ और 28’), नेहा (23’) और शारदा (54’) ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

ओडिशा और हरियाणा अब फाइनल में आमने-सामने होंगे, फुटबॉल प्रेमियों को इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

Show More

Related Articles