उत्तराखण्डदेहरादून

युवाओं की बेहतरीं एवं स्वरोज़गार मुहैया कराने वाला है धामी सरकार का बजट,आत्म निर्भर उत्तराखंड की दिशा तय करेगा बजट:भट्ट 

महिला स्पीकर के अपमान के विरोध मे को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी भाजपा 

देहरादून 15 मार्च ,

भाजपा ने धामी सरकार द्वारा पेश बजट को समावेशी विकास और अंतिम छोर के व्यक्ति को छूने वाला युवाओं का बजट बताया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह से स्वरोजगार, पर्यटन, खेती किसानी और महिला हितो के लिए बजट मे प्रावधान किया है उससे निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि बजट राज्य को आत्म निर्भर और आगामी दशक के सर्वश्रेष्ठ राज्य की ओर अग्रसर है। अनुसूचित जनजाति के छात्रों को फ्री किताबें, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के मानदेय मे वृद्धि, पिछड़ी छात्राओं के छात्रवृत्ति मे वृद्धि, बालिका साइकिल योजना, लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार, एनसीसी कैडेट के भत्ते मे वृद्धि तथा मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन सहित जिस तरह स्वरोजगार के लिए हजारों करोड़ का प्रावधान किया गया है उससे स्पष्ट है कि यह बजट रोजगार मुहैया कराने वाला युवाओं का बजट है।

भट्ट ने जोशीमठ प्रभावितो के लिए 1 हजार करोड़ के प्रावधान पर संतोष जताया और कहा कि प्रभावितों के लिए सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि बजट मे सभी क्षेत्रों को बेहतर ढंग स्थान दिया गया है जिससे राज्य आर्थिक रूप से प्रगति की ओर अग्रसर होगा।

भाजपा ने गैरसैंण सदन में कांग्रेस विधायकों द्वारा राज्य की पहली महिला स्पीकर के खिलाफ अमर्यादित आचरण को उत्तराखंड की 60 लाख मातृशक्ति का अपमान बताते हुए कल प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता सभी जनपदों में प्रदर्शन के माध्यम से काँग्रेस के महिला विरोधी चेहरे को जनता के सामने लाकर आरोपी विधायकों को सार्वजनिक माफी की मांग करेगी।

भट्ट ने कहा कि राज्य के निर्माण से लेकर राज्य के विकास तक मातृ शक्ति का अमिट योगदान है और समस्त प्रदेशवासियों के इसी कृतज्ञता भाव का प्रतीकात्मक स्वरूप ऋतु खंडूड़ी विधानसभा अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा राज्य निर्माण के समय से ही मातृशक्ति के अपमान का इतिहास रखने वाली कांग्रेस को महिलाओं की यह गौरवशाली भूमिका हजम नहीं हो रही थी। यही वजह है कि उनके विधायकों ने सदन के अंदर न केवल संवैधानिक परंपराओं और अनुशासन को तार-तार किया, बल्कि स्पीकर चेयर पर बैठी मातृशक्ति श्रीमति ऋतु खंडूड़ी का जानबूझकर अपमान किया। यह अपमान श्रीमती खंडूड़ी का ही नही बल्कि राज्य की 60 लाख महिलाओं का अपमान है ।

भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा, एक और भाजपा सरकार महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक भागेदारी में वृद्धि करने के लिए 30 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है, वहीं दूसरी और कांग्रेस को मातृ शक्ति का आगे बढ़ना एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाना स्वीकार नही है । उन्होंने आक्रोश जताते हुए बताया कि कांग्रेस नेतृत्व को अपने विधायकों के यह कुकृत्य स्वीकार हो सकते हैं लेकिन मातृशक्ति के सम्मान और स्वाभिमान को प्राथमिकता देने वाली भाजपा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी । लिहाजा इसके विरोध स्वरूप कल महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा । पार्टी का प्रयास होगा जनता के सम्मुख कांग्रेस के महिला विरोधी चेहरे को सामने लाकर आरोपी विधायकों को सार्वजनिक माफी के लिए मजबूर किया जायेगा।

 

 

Show More

Related Articles