मनोरंजनराजनैतिकराष्ट्रीय

जानिए क्यूँ चर्चा में है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ताज़ा तस्वीरें ……क्यूंकि ये सास अब भी बहू है…

कैबिनेट मंत्री और छोटे पर्दे की बहू स्मृति ईरानी एक बार फिर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है | इस बार चर्चा का कारण कोई विवाद नहीं बल्कि उनका फैट से फिट होना है | जी हाँ अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में सक्रियता बढ़ाने के साथ साथ टीवी की इस आदर्श बहू ने वज़न भी बहुत बढ़ा लिया था | उनकी राजनैतिक सफलता से अलग उनके प्रशंसक और आलोचक उनके शरीर का वज़न बढ्ने को लेकर अमूमन टिप्पणी करते रहते हैं | स्मृति स्वयं भी इस विषय पर है अपना मज़ाक बनाती रहती है |

लंबे समय बाद, खासकर बंगाल चुनाव के बाद से केंद्रीय मंत्री और मशहूर टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी को लेकर कोई खबर चर्चा का विषय बनी है | यूं तो छोटे रूपहले पर्दे की यह आदर्श बहू अमूमन अपने बयानों, कम समय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री बनने, शैक्षिक योग्यता को लेकर विवादों या फिर बढ़ते राजनैतिक कद के साथ शरीर के बढ़ते वज़न को लेकर अक्सर चर्चा में रही है | लेकिन इस मर्तबा चर्चा है सोशल मीडिया में छायी उनकी ताजा तस्वीर से | अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जारी इस हालिया फोटो में वह एकदम फिट नज़र आ रही है | जिसमें स्पष्ट नज़र आ रहा है कि उन्होने अपना वज़न बेहद कम किया है और वह पहले की तरह सास भी कभी थी के अपने लोकप्रिय कैरेक्टर तुलसी वीरानी लग रही है | फिलहाल उनकी इन लेटेस्ट फोटो ने सभी फैंस और आलोचकों को हैरान कर दिया है। इस फोटो में वह गार्डन में वक्त बिताती हुए एक फूल तक पहुंचने की कोशिश करती नज़र आ रही है । इस तस्वीर के साथ लिखा यह कैप्शन भी उनकी मेहनत को बयां करती है, “जो पहुंच के पार है, वहीं पर बहार है…फूल न तोड़ें।” वहीं स्मृति ईरानी की इंस्टाग्राम पर बदली अपनी डिस्प्ले पिक्चर कुछ यही कहानी बयां करती है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी स्मृति ईरानी की ताजा तस्वीर

बताया जा रहा है कि स्मृति अपनी फिटनेस को लेकर काफी समय से काम कर रही हैं। पिछले कुछ महीनों में उनसे मिलने वाले लोगों ने नोटिस भी किया है कि उनका वजन कम हो रहा है । लेकिन सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा उनके द्धारा अब सोशल मीडिया पर की गयी | स्मृति के इस नए लीक पर फिल्म इंडस्ट्री सेलेब्स से लेकर आम फैंस द्धारा कमेंट आ रहे हैं । जिसमें लोग उनसे वज़न घटाने के टिप्स मांग रहे हैं | बरहाल सोशल मीडिया पर चर्चा से अधिक एक केंद्रीय मंत्री का अपनी व्यस्तता के बीच समय निकालकर खुद को दोबारा फिट रखने की यह कोशिश काबिले तारीफ है |

Show More

Related Articles